सुप्रीम कोर्ट से आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत, अनिल मसीह को कारण बताओ नोटिस जारी

सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप कुमार को मेयर चुनाव का विजेता घोषित

0 31

नई दिल्ली 

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धाधली को लेकर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें आम आदमी पार्टी के पक्ष में ख़बर सामने आई है। इसमें कोर्ट ने कहा कि आम आदमी पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में डाले गए आठ वोटों पर अतिरिक्त निशान थे। कोर्ट ने निशान लगे बैलेट पेपर गिनवाए, जिसके बाद आम के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजयी घोषित किया। वहीं कोर्ट की टिप्प्णी के बाद आम आदमी पार्टी में जश्न शुरू हो गया है। आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा, इस कठिन समय पर लोकतंत्र को बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट आपका शुक्रिया। और सुप्रीम कोर्ट ने अनिल मसीह को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन हफ्ते मे जवाब मांग है।

सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर रहे अनिल मसीह को अवमानना का नोटिस जारी किया है। मसीह ने कोर्ट में गलतबयानी की उनका आचरण दो वजह से गलत है। पहला कि उन्होंने चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित किया। दूसरा कोर्ट में झूठ बोला। कोर्ट ने उनसे तीन सप्ताह में जवाब तलब किया है। 
Leave A Reply

Your email address will not be published.