लखनऊ में बाइक सवार शोहदों का दुस्साहस, छात्रा पर फेंका एसिड, भाई भी झुलसा
सीसीटीवी में कैद आरोपी दोनों युवकों की तलाश में जुटी पुलिस
लखनऊ, संवाददाता।
चौक में लोहिया पार्क के पास बुधवार को मौसेरे भाई के साथ नीट के लिए काउंसिलिंग कराने जा रही छात्रा पर बाइक सवार शोहदों ने एसिड फेंक दिया। बहन को बचाने में भाई भी झुलस गया। इसी बीच शोर शराबा मचा तो शोहदे फर्राटा मारते हुए बाइक से फरार हो गए। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। पिता की तहरीर पर चौक कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत धारा 124(1), 78(1) की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं बाइक सवार दोनों आरोपी युवक आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।
बेटी से दोस्ती के लिए आरोपी उसे कुछ दिनों से कर रहा था परेशान
डीसीपी पश्चिम डॉ. दुर्गेश कुमार के मुताबिक, सआदतगंज कोतवाली क्षेत्र निवासी छात्रा के पिता व्यापार मंडल के पदाधिकारी है। वह चौक में व्यापार करते हैं। लिखित शिकायत में व्यापारी नेता ने बताया कि कुछ दिनों से चौपटिया निवासी अमन उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। वह अक्सर दोस्ती करने का दबाव बना बेटी को फोन पर धमकी देता है।
बहन को बचाने में भाई भी झुलसा![]()
Related Posts