मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलता है डेंगू, सावधानियां बरतकर मच्छरों को पनपने से रोक सकते हैं, यह बनी वैश्विक स्वास्थ्य समस्या

मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

0 123

इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ:
डेंगू वायरस एक वायरल संक्रमण है जो मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। मच्छर संक्रमित व्यक्ति के खून को चूसते है और फिर किसी स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित कर सकते हैं। यह जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव ने दी है। वह मंगलवार को मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

50 स्वयं सेवक जिला स्वास्थ्य समिति के समन्वय से संचालित एम्बेड परियोजना के अन्तर्गत विभिन्न बस्तियों से चिन्हित
जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान तथा संस्था फेमिली हेल्थ इण्डिया, गोदरेज के सहयोग से सहभागी प्रशिक्षण केंद्र में इसका आयोजन हुआ था। यह 50 स्वयं सेवक जिला स्वास्थ्य समिति के समन्वय से संचालित एम्बेड परियोजना के अन्तर्गत विभिन्न बस्तियों से चिन्हित हैं। मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. रितु श्रीवास्तव ने डेंगू, मलेरिया सहित अन्य मच्छरजनित बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सावधानियां बरतकर मच्छरों को पनपने से रोक सकते हैं। डॉ. रितु ने कहा कि घर में व आस पास पानी का जमाव न होने दें। विशेषकर, टूटे हुए टायर, गमलों की प्लेटों, फ्रिज की ट्रे और कूलर आदि की सप्ताह में सफाई करें। घर के लॉन एवं छतों पर कबाड़ न इकट्ठा करें।

डेंगू के बढते मामलों के कारण यह वैश्विक स्वास्थ्य समस्या बनी

जिला मलेरिया अधिकारी ने डेंगू के लक्षणों पर चर्चा करते हुए बताया कि बुखार के साथ सिरदर्द, मांसपेशियों और जोडों में दर्द, त्वचा पर चकत्तें, उल्टी, और पेट मे दर्द हो सकते हैं। डेंगू के बढते मामलों के कारण यह वैश्विक स्वास्थ्य समस्या बन गई है और इसके प्रभावों को कम करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। प्रशिक्षक शुभांगी द्वि़वेदी ने बताया कि परियोजना का उद्देश्य डेंगू मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियों की रोकथाम करना, स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढाना एवं समुदाय के बीच स्वच्छता और स्वास्थ्यकर आदतों को प्रोत्साहित करना है।

किसी भी कार्य के बेहतर क्रियान्वयन एवं नियोजन में प्रशिक्षण की महत्वपूर्ण भूमिका
परियोजना के क्षेत्रीय समन्वयक धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि किसी भी कार्य के बेहतर क्रियान्वयन एवं नियोजन में प्रशिक्षण की एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य एम्बेड युवा स्वयंसेवकों को अपनी भूमिका निभाते हुए बेहतर डेेंगू, मलेरिया के प्रति जागरूकता लाकर लोगों को इन बीमारियों के प्रति सजग करते हुए स्वस्थ एवं अच्छे समाज का निर्माण करना है। इन्हीं विचारों को ध्यान में रखते हुए दो दिवसीय युवा स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण को आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि इस प्रशिक्षण से युवा स्वयं सेवकों और यूथ चैम्पियन्स को कार्य करने में बहुत मदद मिलेगी और जनपद को मलेरिया मुक्त एवं डेंगू से बचाव किये जाने में सहयोग मिलेगा। प्रशिक्षण में आकांक्षा एवं मोनी रावत भी मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.