भाजपा प्रत्याशी OP श्रीवास्तव ने अयोध्या में किये रामलला के दर्शन, चुनाव के बाद परिवार व दोस्तों से भी हुए रूबरू

0 162

लखनऊ, रिपोर्टर।
सकुशल उपचुनाव सम्पन्न होने के 36 दिन बाद लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी OP श्रीवास्तव ने साथियों व कार्यकर्ताओं संग अयोध्या पहुंचकर श्रीराम लला के दर्शन किया। यहां पवनसुत श्री हनुमान जी और श्री राम लला के चरणों की स्तुति की।
पूर्वी विधानसभा के उपचुनाव में 16 अप्रैल को नाम की घोषणा होने के बाद से ही लगातार वह 35 दिन सघन प्रचार, जनता से रूबरू होने के साथ-साथ संगठनात्मक रचना, चुनावी रुपरेखा और कार्यकर्ताओं में सामंजस्य बनाते हुए बिना किसी विवाद के मतदान तिथि तक पूरी तत्परता से जुटे रहे। प्रत्याशी OP श्रीवास्तव मतदान निपटने के बाद 36वें दिन पवनसुत श्री हनुमान जी और श्री राम लला के चरणों की स्तुति करने श्री अयोध्या धाम पहुंचे।
घर से निकलने से पहले मंगलवार को प्रातः उठते ही सबसे पहले समाचार पत्रों में छपी चुनावी सुर्खियों को पढ़ा, स्नान से निवृत हुए। नित्य के पूजन-अर्चन के नियम का पालन किया। इसके बाद परिवार के साथ भी समय बिताया। भांजी चुमकी और आना का हालचाल लिया और उन्हें गले लगाया, प्यार किया।
इस मौके पर पत्नी किरण श्रीवास्तव, पुत्र दर्पण श्रीवास्तव, दर्शन श्रीवास्तव, बेटी महिमा का हालचाल लिया। इतने दिनों लगातार प्रचार के अनुभव को आपस में साझा किया। परिवार के साथ बीते दिनों की यादें ताज़ा करते हुए फोटो भी खिंचवाई।
इसके बाद जिन कार्यकर्ताओं के साथ लगातार 36 दिन सुबह-शाम, रात -दिन साथ रहे उनके साथ ही सुबह 8 बजे ही अयोध्या भगवान के दर्शन के लिये निकल पड़े। अयोध्या पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ पहले हनुमान गढ़ी में हनुमान जी महाराज के दर्शन किये और फिर श्री राम जन्मभूमि में भगवान श्री राम के चरणों में शीश नवाये। इस अवसर पर साथी कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे भी लगाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.