लखनऊ में भाजपा पार्षदों ने खोला मोर्चा, आवास में घुसकर विधायक से अभद्रता करने वालों पर कार्रवाई की मांग, मीट दुकानदारों ने किया था विरोध
पार्षद बोले- डीएम और पुलिस कमिश्नर से मिलकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की करेंगे मांग
Indinewsline, Lucknow:
लखनऊ पूर्वी से विधायक ओपी श्रीवास्तव के आवास में जबरन घुसकर उनसे अभद्रता करने वालों के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को पार्षद दल के नेता भृगुनाथ शुक्ला के नेतृत्व में लखनऊ के कई भाजपा पार्षद विधायक के आवास पर पहुंचे और घटना की कड़ी निंदा की।
विधायक पर कोई भी दबाव बनाने की कोशिश सफल नहीं होने देंगे- पार्षदगण
सभी ने एक स्वर में कहा कि विधायक पर कोई भी दबाव बनाने की कोशिश सफल नहीं होने देंगे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। पार्षदों ने कहा कि घटना में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ अगर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो इनका मनोबल बढ़ेगा।
डीएम और पुलिस कमिश्नर से मिलकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग का ऐलान
पार्षदों ने ऐलान किया कि डीएम और पुलिस कमिश्नर से मिलकर आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की जाएगी। साथ ही कहा कि जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री से मिलकर भी उचित कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
विधायक के घर में घुसकर अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जाएगी- भृगुनाथ शुक्ला
Related Posts