भाजपा सरकार में किसान, नौजवान, गरीब दुःखी और परेशान- अखिलेश यादव
प्रदेश के विभिन्न जिलों में खाद की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी का आरोप
Indinewsline, Lucknow।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार किसानों का शोषण कर रही है। किसान, नौजवान, गरीब भाजपा सरकार में दुःखी और परेशान है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है।
पार्टी मुख्यालय से गुरुवार को जारी बयान में अखिलेश ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में खाद की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी हो रही है। किसानों को आलू, गेहूं और अन्य फसलों की बुआई के लिए डीएपी, यूरिया और अन्य खादें नहीं मिल रही है।
मैनपुरी, कन्नौज समेत कई जिलों के किसानों ने डीएपी की कमी को लेकर प्रदर्शन किया था
पूर्व सीएम ने कहा कि पिछले एक पखवारे में मैनपुरी, कन्नौज समेत कई जिलों के किसानों ने डीएपी की कमी को लेकर प्रदर्शन किया था। बीते सोमवार को चित्रकूट में डीएपी न मिलने से परेशान किसान ने अपने खेत में आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि किसानों को फसलों की बुआई के लिए खाद, बीज होने का दावा करने वाली सरकार को किसानों की समस्याएं नहीं दिख रही है।
Related Posts