नई दिल्ली,
आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के स्वस्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर जमकर हमला किया। इसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में बैठी भाजपा सरकार सत्ता और सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करके विपक्षी की पार्टियों को निशाना बना रहे है। लगभग 200 साल के संघर्ष के बाद अंग्रजों से जो आजादी छीनी थी। वहीं, आज भारतीय जनता पार्टी उस आजादी को फिर से खत्म करना चाहती है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकारी एजेंसीयां बिना किसी सबूत और बरामदगी के संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि जो कोई भी मोदी की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाता है , उसे झूठे मामलों में फंसा कर जेल में बंद कर दिया जाता है। भाजपा आने वाले आम चुनाव में बुरी तरह से हार रेही है। इसलिए केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं पर ईडी, सीबीआई की छापेमारी करवा रही है।