Swati Maliwal पर हुए हमले पर भाजपा बोलें  “आप में सुरक्षित नहीं है नारी”

स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना की जांच हो ताकि केजरीवाल का महिला विरोधी चेहरा सबके सामने आ सके – वीरेन्द्र सचदेवा

0 90

नई दिल्ली 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आवास हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। खेद है की दिल्ली के अंदर एक ऐसा मुख्यमंत्री है जिसने अपने आवास पर बुलाकर पहले अपनी सरकार के मुख्य सचिव को पिटवाया था और अब महिला साथी को पिटवाया है।

सचदेवा ने कहा है की अरविंद केजरीवाल का अपनी एन.जी.ओ. समय की साथी स्वाति मालीवाल से दुर्व्यवहार कोई इस तरह का पहला मामला नही। एन.जी.ओ. युग की उनकी साथी  किरण बेदी,शाजिया इलमी, श्रीमति ऋचा पांडेय जैसे कितने बड़े महिला नाम अरविंद केजरीवाल की महिला विरोधी राजनीति से तंग आ कर उनका साथ छोड़ चुकी हैं।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की सोमनाथ भारती, अमानतुल्लाह खान, शरद चौहान, प्रकाश जरवाल जैसे ना जाने अपने कितने महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वाले विधायकों को अरविंद केजरीवाल का संरक्षण देना उनकी महिला विरोधी मानसिकता का प्रमाण है। सचदेवा ने कहा कि सांसद  स्वाति मालीवाल हमेशा से मुखर रुप में बोलने के लिए जानी जाती है और पीसीआर कॉल करने के बाद जब उन्हें ट्रेस किया जा रहा है तो अब गायब हैं।

इससे समझा जा सकता है कि स्वाती मालीवाल के ऊपर अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को दबाने के लिए लगातार दवाब बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वाती मालीवाल का इस तरह से गायब हो जाना दिल्ली की उन तमाम महिलाओं की हिम्मत को तोड़ देगा जिनके साथ दुर्व्यवहार हुए और वह कुछ बोलना चाहती हो। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस घटना के पीछे मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल से कुछ तीखे सवाल किए थे जिसका जवाब देने की जगह केजरीवाल के सहयोगी ने दुर्व्यवहार किया।

उन्होंने मांग की कि इस पूरी घटना की जांच की जाए और सच को सामने लाया जाए ताकि केजरीवाल का महिला विरोधी चेहरे दिल्लीवालों के सामने एक बार फिर से उजागर हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.