CM Kejriwal के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता धरने पर बैठे

अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं होकर जांच से भाग रहे हैं– वीरेन्द्र सचदेवा

0 80

नई दिल्ली 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर गुरूवार को भाजपा के कार्यकर्ता ने राजघाट के बाहर धरने पर बैठे । ये धरना भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व हुआ। जिसमें  विधानसभा में विपक्ष के नेता  रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी धरने को संबोधित किया।  इसमें दिल्ली भाजपा महासचिव  योगेन्द्र चंदोलिया द्वारा संचालित धरने में उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हर्ष वर्धन,  विजय गोयल,  मनोज तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे।धरने में तकरीबन हजारों हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।

सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने “केजरीवाल सच बोलो शराब घोटाले पर मुंह खोलो,” “केजरीवाल के खेल में सिसौदिया संजय जेल में” और “शराब का गंदे खेल में केजरीवाल के मंत्री जेल में” जैसे नारे लगाए।

धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुऐ वीरेन्द्र सचदेवा ने जिस दिन सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका रद्द की उस दिन सामने आए 338 करोड़ रुपये का मामला तो इस पूरे घोटाले का एक अंश है और अभी तो शराब माफियाओं को जो परसेंटेज बढ़ाकर 591 करोड़ रुपये कमाने का मौका दिया गया उसका खुलासा होना बाकी है। ऐसा करने से दिल्ली के राजस्व को सिर्फ 70 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इस तरह से इस पॉलिसी के तहत आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अपनी जेबे भरी।

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि भाजपा शुरू से कहती रही है कि इस शराब घोटाले के असली सूत्रधार अरविंद केजरीवाल हैं और आज यह बात साबित हो गई है। हमने इस शराब घोटाले की विरोध विधानसभा में भी किया लेकिन अपनी जेब भरने के लिए केजरीवाल द्वारा लाई गयी शराब नीति ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद संजय सिंह को जेल भेजा और अब स्वयं मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी जांच के घेरे में हैं।

डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि राजनीति में आने से पहले केजरीवाल ने बच्चो की कसमें खाई थी लेकिन फिर भी राजनीति में आए और फिर उन्होंने एक लिस्ट लेकर घूमने लगे जिसमें देश के कई नेताओं का नाम था उनके साथ गठबंधन ना करने की बात करने लगे लेकिन आज उन्हीं के साथ महा ठगबधन कर रहे हैं।

मनोज तिवारी ने कहा कि आज उन्होंने ईडी को जो चिट्ठी लिखी है वह साबित कर रही है कि उनसे बड़ा कोई घोटालेबाज हो नहीं सकता। मनीष सिसोदिया ने जब सुप्रीम कोर्ट में बेल के लिए अप्लाई किया तो कोर्ट का साफ कहना था कि इस पूरे प्रकरण में 338 करोड़ रुपए की लूट सिद्ध हो रही है लेकिन इसके बावजूद अरविन्द केजरीवाल कह रहे हैं कि भाजपा फंसाने की कोशिश कर रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.