शिक्षक छोड़ते दिखे छात्रों को सुरक्षित घर, मुश्किल घड़ी में बने हीरो
शिक्षक छात्रों को गोद में उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते दिखे
नई दिल्ली
राम नरेश
दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी मिलने से अफरातफरी का माहौल रहा। अभिभावक अपने बच्चों को लेकर सुरक्षित ठिकाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। जिन छात्रों के अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल लेने नहीं आ पा रहे थे, उनकी जगह शिक्षक उन्हें घर छोड़ते दिखे। अपनी जान की परवाह किए बिना वह अपने कर्तव्य का पालन करते दिखे। वह इस मुश्किल परिस्थिति में हीरो बनकर आए। कई शिक्षक प्राथमिक स्कूल के छात्रों को अपनी गोद में उठाते हुए स्कूल परिसर के बाहर ले जाते दिखे, तो कुछ बच्चों को समझाते दिखे कि डरे मत सब ठीक है, मैं हूं तुम्हारे साथ।
स्कूलों में बम होने की बात जैसे ही फैली कर्मचारी से लेकर शिक्षकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। आनन-फानन में अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल से बाहर लेकर दौड़ पड़े। स्कूल परिसर के अंदर व बाहर शिक्षक छात्रों को दिलासा देते हुए दिखाई दिए। लोधी रोड़ स्थित एक निजी स्कूल शिक्षक परवेश जांगड़ा ने बताया कि उनकी कक्षा में 38 छात्र पढ़ते हैं। छात्रों के अभिभावकों को बम की सूचना मिलते ही जानकारी दे दी गई। ऐसे में अभिभावक आनन-फानन में अपने बच्चों को स्कूल में लेने आए। जिन छात्रों के माता-पिता नहीं आए, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। चार छात्र के अभिभावक अपने बच्चों को जरूरी काम के चलते लेने नहीं आ पाए, तो कुछ शहर से बाहर थे। उन्होंने बताया कि वह इन छात्रों को घर सुरक्षित छोड़कर आएंगे।
बस तुम कहीं इधर-उधर मत भागना, मेरा हाथ पकड़े रहना
गोल मार्केट स्थित एक स्कूल के छठी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र आयुष ने बताया कि उनके माता पिता शहर से बाहर रोजगार करते है। ऐसे में वह आने में असमर्थ है। जिसके चलते उनके शिक्षक उन्हें घर छोड़ने जा रहे है। वह बताते है कि उनके शिक्षक ने बताया कि डरने की जरूरत नहीं है, कुछ नहीं होगा। सब ठीक है। बस तुम कहीं इधर-उधर मत भागना मेरा हाथ पकड़े रहना। आयुष ने बताया कि उनके शिक्षक उन्हें गोद में उठाकर अपनी गाड़ी के बाहर आए थे।
अभिभावकों ने बताया बस स्टॉप पर मिली जानकारी छुट्टी है
द्वारका स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के पिता राजा अहमद ने बताया कि बस स्टॉप पर जब स्कूल बस आई, तो उन्हें जानकारी मिला कि छुट्टी है। उन्होंने बताया कि शुरू में तो जानकारी नहीं थी, बाद में पता चला स्कूल में बम
की धमकी मिली है।