लोकसभा चुनाव के लिए BSP ने जारी की यूपी में प्रत्याशियों की लिस्ट, लखनऊ समेत 12 उम्मीदवारों की देखें लिस्ट!

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने तीसरी सूची जारी की

0 151
बसपा के उम्मीदवारों की लिस्ट

लखनऊ
लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की तरफ से 12 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने तीसरी सूची जारी की है। बसपा ने मथुरा से प्रत्याशी बदल दिया है। वहीं, लखनऊ, मैनपुरी और कन्नौज से भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के शामिल शामिल हैं। उन्नाव से बसपा ने पत्रकार को टिकट दिया है।
सूची के मुताबिक BSP ने लखनऊ से सरवर मलिक, मोहनलालगंज (सुरक्षित) से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान को उम्मीदवार घोषित किया है।
इसी तरह गाजियाबाद से नन्दकिशोर पुंडीर, अलीगढ़ से हितेन्द्र कुमार उर्फ बन्टी उपाध्याय, मथुरा से सुरेश सिंह (परिवर्तित), मैनपुरी से डॉ. गुलशन देव शाक्य, खीरी अंशय कालरा रॉकीजी, उन्नाव से अशोक कुमार पाण्डेय, कन्नौज से इमरान बिन जफर, कौशाम्बी (सुरक्षित) शुभ नारायण व आजमगढ़ के लालगंज सुरक्षित सीट से डॉ. इन्दू चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
वहीं BSP ने मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी को उम्मीदवार घोषित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.