LDA का चला बुलडोजर, गोमती नगर विस्तार में दो अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराया
किसान पथ से मलूकपुर रोड पर लगभग 08 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी
लखनऊ
एलडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को विरोध के बीच गोमती नगर विस्तार में दो जगह अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करा दिया। प्रवर्तन जोन एक की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि सरफराज आलम पुत्र हाजी मोहम्मद यूसुफ व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार में किसान पथ से मलूकपुर रोड पर लगभग 08 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी।
इनकी ओर से ड्रीम वैली सिटी नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी। जिसके विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद संख्या-352/2022 योजित किया गया था। इसके अलावा बृजेश सिंह यादव मनीष सिंह व अन्य द्वारा गोमती नगर विस्तार में ग्रामसभा-बक्कास के फतेहपुर गांव में लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था।
दोनों प्रकरण में विपक्षियों ने निर्माण, विकास के सम्बंध में कोई मानचित्र नहीं स्वीकृत कराया था। इस पर विहित न्यायालय ने ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये थे। जिसके चलते दोनों स्थलों पर विकसित की गयी, सड़कें बाउन्ड्रीवाल, नाली, खम्भों, साइट आफिस व गेट को ध्वस्त कर दिया गया। दोनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कराने का विरोध हुआ। हालांकि पुलिस बल की मौजूदगी को देखकर सभी पीछे हट गए।