यूपी में शराब के ‘बंपर ऑफर’ के विरोध में AAP का प्रदर्शन, लखनऊ में DM कार्यालय तक मार्च, राज्यपाल से तत्काल बंद करने की मांग

लखनऊ में प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल और जिला अध्यक्ष इरम रिजवी के संयुक्त नेतृत्व में प्रदर्शन

0 127

इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ:
आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शराब के बंपर ऑफर एक बोतल के साथ एक फ्री के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके साथ ही इस बम्पर ऑफर को बंद करने लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।

विरोध प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

लखनऊ में प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल और जिला अध्यक्ष इरम रिजवी के संयुक्त नेतृत्व में स्वास्थ्य भवन से DM कार्यालय तक पैदल यात्रा कर विरोध प्रदर्शन किया गया और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस प्रदर्शन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें शराब के इस “बंपर ऑफर” को तत्काल बंद करने की मांग की गई है।

योगी सरकार शराब को बढ़ावा देकर युवाओं और समाज को नुकसान पहुँचा रही है- विनय पटेल

प्रांतीय अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि योगी सरकार शराब को बढ़ावा देकर प्रदेश के युवाओं और समाज को नुकसान पहुँचा रही है। पार्टी ने सरकार से मांग की कि शराब की बिक्री को नियंत्रित किया जाए और इसके बुरे प्रभावों से बचने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। पार्टी के नेताओं ने कहा कि ऐसे बंपर ऑफर समाज के नशे की समस्या को और बढ़ावा देंगे, जो पहले से ही गंभीर है।

असली शराब घोटाला उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में हुआ है
AAP ने यह भी कहा कि असली शराब घोटाला उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में हुआ है, सरकार को समाज के कल्याण के लिए काम करना चाहिए, न कि शराब जैसे नशे के कारोबार से राजस्व जुटाने के प्रयास में। पार्टी ने सरकार से यह भी आग्रह किया कि वह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझे और शराब की बिक्री को लेकर सख्त नीतियाँ बनाएं।

एक बोतल के साथ एक बेचा जाना बड़ा शराब घोटाला

जिला अध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा एक शराब की बोतल के साथ एक शराब बेचा जाना एक बड़ा शराब घोटाला है, भाजपा और शराब कारोबारी का आपस में सांठगांठ है शराब कारोबारी को फायदा पहुंचाने के लिए एक बड़ा शराब घोटाला हुआ है इसकी जांच ED, सीबीआई के माध्यम से होनी चाहिए। नौजवानों को रोजगार देने के बजाय योगी आदित्यनाथ की सरकार नौजवानों के हाथों में शराब की बोतल थमा रही है उत्तर प्रदेश को शराब का हब नहीं बनने दिया जाएगा। पार्टी इसके खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।

मौके पर यह पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे शामिल
प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रांतीय अध्यक्ष विनय पटेल, निवर्तमान दिनेश पटेल, शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष इरम रिजवी, CYSS प्रदेश प्रभारी वंशराज दुबे, वैभव प्रकाश, पंकज यादव, तुषार श्रीवास्तव, सुभाषिनी मिश्रा, रानी कुमारी, जॉनी, अंकित परिहार,सी के प्रसाद, बी एन खरे, अतुल सिंह, अनीत रावत, साहिल अंसारी, अब्दुल, वसीम सिद्दकी, अंशुल यादव, शत्रुघ्न यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave A Reply