यूपी में शराब के ‘बंपर ऑफर’ के विरोध में AAP का प्रदर्शन, लखनऊ में DM कार्यालय तक मार्च, राज्यपाल से तत्काल बंद करने की मांग
लखनऊ में प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल और जिला अध्यक्ष इरम रिजवी के संयुक्त नेतृत्व में प्रदर्शन
इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ:
आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में शराब के बंपर ऑफर एक बोतल के साथ एक फ्री के विरोध में प्रदर्शन किया। इसके साथ ही इस बम्पर ऑफर को बंद करने लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा।
विरोध प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
लखनऊ में प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल और जिला अध्यक्ष इरम रिजवी के संयुक्त नेतृत्व में स्वास्थ्य भवन से DM कार्यालय तक पैदल यात्रा कर विरोध प्रदर्शन किया गया और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस प्रदर्शन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें शराब के इस “बंपर ऑफर” को तत्काल बंद करने की मांग की गई है।
योगी सरकार शराब को बढ़ावा देकर युवाओं और समाज को नुकसान पहुँचा रही है- विनय पटेल
Related Posts