CAA कभी वापस नहीं होगा : अमित शाह
एक इंटरव्यू में बोले देश में भारतीय नागरिकता सुनिश्चित करना हमारा संप्रभु अधिकार है और हम इस पर कभी भी समझौता नहीं करेंगे।
नई दिल्ली
पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को CAA के तहत नागरिकता देने के कानून पर बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ बोल दिया कि यह वापस नहीं होगा।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि सीएए कानून कभी भी वापस नहीं लिया जाएगा। ‘देश में भारतीय नागरिकता सुनिश्चित करना हमारा संप्रभु अधिकार है और हम इस पर कभी भी समझौता नहीं करेंगे।’
वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह दिन दूर नहीं है, जब बंगाल में भाजपा की सरकार होगी और तब हम घुसपैठ रोकेंगे। अगर ममता बनर्जी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर इस तरह की राजनीति करेंगे और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते घुसपैठ को बढ़ावा देंगे और शरणार्थियों के भारतीय नागरिकता लेने का विरोध करेंगे तो फिर लोग आपके साथ नहीं रहेंगे। ममता बनर्जी एक शरणार्थी और घुसपैठिए के बीच का अंतर नहीं समझती हैं।’