नई दिल्ली। पूरे देश में लोकप्रिय सी-बी-ओ-ए लीडर रवि कुमार ने देश की राजधानी दिल्ली में केनरा बैंक कर्मी और अधिकारियों से मुलाकात करी।
केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसीएशन (सी-बी-ओ-ए) के जनरल सेक्रेटरी कुमार ने अपने संबोधन में बैंक कर्मियों को संस्था की उपलब्धियां बताते हुए उसे देश ही नहीं दुनिया में टॉप बैंको की सूची में स्थान दिलाने को लक्ष्य बनाने का आग्रह किया।
रवि कुमार ने कहा “वित्तीय वर्ष 2023-24 में, केनरा बैंक का बिजनेस 20 लाख करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। आज हमारा बैंक देश के टॉप 4 बैंको की लिस्ट में है। इसका श्रेय हर छोटे बड़े कर्मचारी को जाता है। ये उपलब्धि आपकी मेहनत और बैंक के अधिकारियों के सूझ बूझ से पाई जा सकी है”।
कुमार ने ये बात केनरा बैंक की सरकारी कारोबार शाखा में आयोजित एक मीटिंग में कही। कार्यक्रम में जॉइंट जनरल सेक्रेटरी शिव शंकर और नई दिल्ली के रिजनल सेक्रेटरी अभिनव गुप्ता भी मौजूद रहे।
कुमार ने सभी कर्मियों से एक साथ मिलकर बैंक हित में कार्य करते रहने का आग्रह किया।
उन्होंने कर्मियों से बैंक की सर्विसेज को और बेहतर करने के सुझाव पर भी चर्चा करी और उनके सुझावों को मैनेजमेंट के सामने रखने की बात कही।
रवि कुमार ने कर्मियों को उनके कार्यक्षेत्र एवं निजी जीवन में तालमेल बनाये रखने की भी सलाह दी।
जनरल सेक्रेटरी ने कहा कि जिस तरह व्यक्ति की ज़िम्मेदारी उसके परिवार के प्रति होती है वैसे ही उसकी जिम्मेदारी संस्था के प्रति भी होती है।
कुमार ने कहा “यदि व्यक्ति कुछ गलत करता है तो उसके साथ साथ उसके परिवार की बदनामी होना तय है। इसी तरह कंडक्ट सही न रखने से व्यक्ति के साथ उसकी संस्था की छवि भी धूमिल होती है”।
जनरल सेक्रेटरी ने अपनी टीम के साथ दिल्ली सर्कल ऑफिस में सी जी एम आर के सिंह से भी मुलाकात करी।