CBSE शिक्षकों को बनाएगा डिजिटल, जानें क्या चल रही है तैयारी
कोरोना महामारी के बाद से बढा है डिजिटल का प्रयोग
नई दिल्ली
स्कूलों में बच्चों को डिजिटल माध्यम से पढ़ाने के लिए CBSE शिक्षकों को तैयार करेगा। इसे लेकर CBSE ने खास तैयारी की है। सीबीएसई स्कूल शिक्षकों को सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी देगा। 18 मार्च से इसे लेकर ट्रेनिग होगी शुरू। निजी कंपनी सी डेक शिक्षकों को बताएगा कि किस तरह से वह डिजिटज संसाधन का प्रयोग कर बच्चों को पढा सकते हैं।
CBSE का मानना डिजिटल युग मे शिक्षकों को डिजिटल फ्रेंडली बनाना जरूरी। बता दें कि कोरोना महामारी के बाद डिजिटल शिक्षा की तरफ जोर बढा है।