केन्द्र और दिल्ली सरकार अपराधों को रोकने में विफल- अरविन्दर सिंह लवली
दिल्ली विधानसभा के दो दिवसीय सत्र में लोगों को प्रभावित करने वाली कई समस्याओं का समाधान किए बिना करदाताओं का पैसा बर्बाद किया गया - अरविन्दर सिंह लवली
नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय सत्र में सिर्फ करदाताओं के पैसे की बर्बादी है क्योंकि सत्र में तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता वाला कोई भी कार्य नहीं हुआ। पूरे दो दिन का सत्र जनता से जुड़े मुद्दों का हल निकालने की बजाय सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी और विपक्षी भाजपा विधायक के आपसी टकराव में और बेबुनियाद बहस में बर्बाद हो गया।
अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि जब लोग गंभीर वायु प्रदूषण के कारण सांस लेने, फैफड़ों संबधी स्वास्थ्य संकट को झेल रहे है से जूझ रहे है, पिछले लगभग एक महीने से भी अधिक समय से एक्यूआई खतरनाक स्तर से उपर हो रहा है। दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध की स्थिति देश में सबसे खराब हैं। महिला आयोग की अध्यक्ष तक ने स्ट्रीट लाईट की कमी पर चिंता व्यक्त की है और टूटी और धूल भरी सड़के प्रदूषण फैला रही है जिसको ठीक करने में पीडब्लूविभाग पूरी तरह विफल साबित हुआ है। ये जटिल समस्याऐं राजधानी में नासूर की तरह जिनका सरकारांे के पास कोई समाधान नही हैं। उन्हांेने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन 3 बेटियों के साथ बलात्कार हो रहे है और नेशनल क्राईम रिकॉड ब्यूरो की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजधानी में महिलाओं के प्रति अपराधों में 72.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो चिंता का विषय है, जिस पर सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने महिलाओं के साथ अपराध और कानून व्यवस्था चर्चा तक मुनासिब नही समझा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याएं सुलझाने की बजाय दो दिवसीय विधानसभा का सत्र आपसी कटुता की भेट चढ़ गया है।