लखनऊ में शतरंज चैंपियनशिप: सीएमएस और शिवानी पब्लिक स्कूल ने जीती सर्वश्रेष्ठ स्कूल ट्रॉफी
7वीं शिवानी जिला इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम ने बालकों में एवं शिवानी पब्लिक स्कूल ने बालिकाओं में सर्वश्रेष्ठ स्कूल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
Indinewsline, Lucknow:
7वीं शिवानी जिला इंटर स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम ने बालकों में एवं शिवानी पब्लिक स्कूल ने बालिकाओं में सर्वश्रेष्ठ स्कूल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं शिवानी पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में हुआ था आयोजित
लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं शिवानी पब्लिक स्कूल, शहीद पथ लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चैंपियनशिप में बालक वर्ग में सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम पहले, सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल दूसरे व एलपीएस विराट खंड- 4 तीसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में शिवानी पब्लिक स्कूल पहले, सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल दूसरे व सीएमएस राजाजीपुरम प्रथम की टीम तीसरे स्थान पर रही।
शिवानी ग्रुप के सीईओ व पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या ने विजेताओं को किया सम्मानित
शिवानी पब्लिक स्कूल, मानसरोवर योजना, शहीद पथ, लखनऊ में आयोजित चैंपियनशिप के समापन समारोह में शिवानी ग्रुप ऑफ स्कूल व कॉलेजेस के सीईओ सुधीर दुबे व शिवानी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या पुनीता मिश्रा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
अंडर-15 में अभिनव, अंडर-13 में पार्थ गुप्ता व अंडर-11 में रेयांश कश्यप बने चैंपियन
अंतिम दिन हुई स्पर्धाओं में ओपन वर्ग में अंडर-15 में अभिनव कीर्ति वर्मन, अंडर-13 में पार्थ गुप्ता व अंडर-11 में रेयांश कश्यप चैंपियन बने। वहीं आयु वर्ग में रूद्राक्ष श्रीवास्तव, अनिरूद्ध द्विवेदी, विवान अग्रवाल व कुंवर प्रणव सिंह अव्वल रहे। अंडर-15 ओपन में डीपीएस एल्डिको के अभिनव कीर्ति वर्मन 6 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर रहे। शिवानी पब्लिक स्कूल के उज्जवल राज श्रीवास्तव व केवि गोमतीनगर के रचित यादव के समान 5-5 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश: दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।
Related Posts