स्कूल खुलने के पहले दिन फूल टॉफी व चॉकलेट से बच्चों का स्वागत

स्कूलों में प्री नर्सरी व छोटे बच्चों के स्वागत में गुब्बारे, पेंटिंग और खेलकूद की गतिविधियां आयोजित की गई

0 43
लखनऊ
प्राइमरी, मिशनरी समेत शहर भर के सभी सरकारी व निजी स्कूल सोमवार को खुल गए। स्कूलों में प्री नर्सरी व छोटे बच्चों के स्वागत में गुब्बारे, पेंटिंग और खेलकूद की गतिविधियां आयोजित की गई। बच्चों को फूल टॉफी व चॉकलेट बांटे गए। गर्मी की छुट्टी के बाद करीब डेढ़ माह बाद स्कूल पहुंचे बच्चे दोस्तों से मिले। सरकारी स्कूलो में पहले दिन बच्चों की उपस्थिति कम रही।
बारिश की वजह से जल भराव की भी समस्या बनी रही। सीएमएस के अलावा मिशनरी स्कूल सेंट फ्रांसिस, लॉ मार्टिनियर गल्र्स कॉलेज, लोरेटो कॉन्वेंट कॉलेज समेत दूसरे निजी स्कूल सोमवार को खुल गए। हालांकि पहला दिन था, इसलिए बच्चों की उपस्थिति बेहद कम रही है। उपस्थिति कम रहने में बारिश, रास्तों और स्कूल परिसर में भरा बरसात का पानी भी बड़ी वजह रही। गर्मी की छुट्टी के बाद छात्र हंसते-खेलते पहले दिन सुबह 7 बजे बारिश के बीच स्कूल पहुंचे। टीचर ने बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर फूल बरसाए।
बिस्किट और स्टेशनरी देकर स्वागत किया। इसके बाद बच्चों से टीचर ने वेलकम बैक कहा। परिषदीय स्कूलों में 20 मई के बाद ग्रीष्म कालीन छुट्टी हुई थी। इसके बाद 15 जून को स्कूल खुलने थे। लेकिन भीषण गर्मी के चलते छुट्टी 26 जून तक बढ़ा दिया गया था। इसके बाद अवकाश को बढ़ाकर 2 जुलाई तक कर दिया गया। हालांकि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दिन स्कूल खोलने के निर्देश जारी किए गए थे। 19 मई के बाद सोमवार को फिर स्कूल में छात्रों की पढ़ाई शुरू हो गई है। नरही और जियामऊ समेत कई स्कूलों में बच्चों के स्वागत के निर्देश का पालन नहीं हुआ। हालांकि इसकी वजह बारिश बताई गई। हजरतगंज स्थित सेंट फ्रांसिस और कैथेड्रल स्कूल खुलने की वजह से इस क्षेत्र में जाम की स्थिति बन गई। सुबह के समय भीगते हुए लोग अपने बच्चों को छोडऩे पहुंचे तो दोपहर को सड़क पर वाहन खड़े होने की वजह से जाम लग गया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.