​दिल्ली के स्कूलों में फोन नहीं ले जा पाएंगे बच्चे

स्कूलों में फोन लेकर आ रहे छात्रों से बढ़ी परेशानी, हो रही है समस्या

0 53

नई दिल्ली
दिल्ली के स्कूलों मे बच्चे फोन नहीं ले जा पाएंगे। दिल्ली सरकार ने स्कूलों में फोन ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। यदि कोई फोन लेकर जाता है तो उसका फोन जब्त हो जाएगा।
स्कूलों में मोबाइल फोन को लेकर दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने अहम एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत क्लास रूम में मोबाइल फोन को लेकर कड़ाई से प्रतिबंधित लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि माता-पिता देखें कि उनके बच्चे स्कूल में फोन लेकर न जाए। अगर छात्र स्कूल में मोबाइल फोन लेकर आ जाएं तो स्कूल अथॉरिटी किसी लॉकर आदि में उसको रखने की व्यवस्था करें, स्कूल के बाद छात्रों को मोबाइल फोन लौटा दें।

टीचर्स और अन्य स्टाफ से भी क्लासरूम,प्लेग्राउंड, लैबोरेट्री और लाइब्रेरी जैसी जगह जहां पर टीचिंग और लर्निंग एक्टिविटी होती है, वहां मोबाइल फोन से परहेज करने के लिए कहा गया है। स्कूल अथॉरिटी से कहा गया है कि वो हेल्पलाइन नंबर दे सकते हैं जहां स्टूडेंट्स और पैरेंट्स इमरजेंसी पड़ने पर फोन कर सकते हैं। यह ये Advisory दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी की गई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.