पोस्टर छापकर किए दावे, फिर भी आप सरकार ने नहीं दिया एक रुपया

एमसीडी कर्मचारी की मौत पर पूर्व मेयर ने किया था दावा, दिए जाएंगे 3070000 रुपये

0 103

नई दिल्ली
दिल्ली की तत्कालीन मेयर और मटियाला के विधायक ने पोस्टर छापकर जो दावे किए थे। जिस कर्मचारी के परिजन को 30 लाख रुपये देने की बात की थी उसके परिवार को अभी तक एक रुपया भी नहीं मिला।
दरअसल, आन डृयूटी जान गवाने वाले सफाई सैनिक सुरेंद्र सिंह के परिवार को मेयर शैली ओबेरॉय ने 30 लाख रुपये की मदद देने की बात की थी। इसके लिए पोस्टर भी लगाए गए लेकिन अभी तक परिवार को कुछ नहीं मिला। परेशान होकर परिवार नजफगढ जोन के चेयरमैन अमित खरखड़ी से मिलने पहुंचा। उन्हें राशि न मिलने की शिकायत की।
मुलाकात के बाद चेयरमैन ने बताया कि दिल्ली नगर निगम की पूर्व महापौर शैली ओबेरॉय व विधायक गुलाब सिंह यादव ने 13 नवंबर को अर्जुन पार्क नगली डेरी में आकर दिवगत सफाई सैनिक सुरेंद्र सिंह को राहत राशि देने का आश्वासन दिया। सुरेंद्र सिंह ड्यूटी के दौरान ट्रैक्टर ट्राली से चोटिल हो गए थे। इस घटना में उनकी जान चली गई थी। पूर्व मेयर के साथ विधायक परिवार के सभी सदस्यों को सहायता राशि 3070000 देने लिए आए। यह राशि सुरेंद्र सिंह की सेवानिवृत्ति की बनती है। आम आदमी पार्टी ने बड़े-बड़े होल्डिंग में और न्यूज़ के माध्यम से दिल्ली वासियों को यह संदेश दिया कि दिवगत सुरेंद्र सिंह के परिवार को सहायता राशि दी है। लेकिन 3070000 की यह राशि अभी तक इनके अकाउंट में नहीं आई है। जो महापौर शैली ओबरॉय जी व आम आदमी पार्टी का रही है। हमने सहायता राशि दी है यह सरासर झूठ है और सफाई कर्मचारी दिवगत सुरेंद्र के परिवार के साथ विश्वास झूठ बोलकर गंदी राजनीति की है। दिल्ली नगर निगम के सभी सफाई कर्मचारी आम आदमी पार्टी को माफ नहीं करेंगे

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.