CM Arvind Kejriwal ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत याचिका बढ़ाने की मांग, AAP का दावा- दिल्ली CM का 7KG वजन घटा

0 123

नई दिल्ली

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में एक नई याचिका लगाई है। इसमें उन्होंने अपनी अंतरिम जमानत को सात दिन और बढ़ाने की मांग की है। केजरीवाल ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि उन्हें पीईटी और सीटी स्कैन के अलावा कुछ और परीक्षण कराने हैं। उन्होंने इन सभी जांचों के लिए सात दिन का समय मांगा है। इस पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल वजन सात किलो तक घट गया। उनका कीटोन लेवल बहुत ऊंचा है। ये किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में केजरीवाल की तरफ से याचिका दायर कर अंतरिम जमानत को सात दिन बढ़ाने की मांग की गई है।

दिल्ली शराब नीति केस में घिरे केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से इसी महीने की शुरुआत में राहत मिली थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के विरोध सर्वोच्च न्यायालय ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आप संयोजक को 1 जून तक अंतरिम जमानत देने का फैसला किया था। केजरीवाल को (अब समाप्त हो चुकी) दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था।

भाजपा ने जमानत याचिका को लेकर निशाना साधा 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचिदेवा ने अपने एक्स पर लिखा कि पूरे चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक था, देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर AAP और इंडी गठबंधन का चुनाव प्रचार कर रहे थे लेकिन अब अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर केजरीवाल ने बेल की अवधि एक सप्ताह बढ़ाने की मांग की है, केजरीवाल की नौटंकी फिर से शुरू हो गई है जिस मेडिकल रिपोर्ट को आधार बनाकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका लगाई गई है वह भी किसी प्राइवेट अस्पताल से बनवाई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.