सीएम केजरीवाल को तिहाड़ भेजना ‘ईश्वर का न्याय’- कपिल मिश्रा

दिल्ली का अपराधी आख़िरकार गया तिहाड़ गया- कपिल मिश्रा

0 107

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों तक तिहाड़ जेल में भेजे जाने के फैसले का भाजपा के फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने स्वागत करते हुए इसे ईश्वर का न्याय करार दिया है।
कपिल मिश्रा ने अपने ‘X’ पर लिखा कि “ये ईश्वर का न्याय है। दिल्ली की माताओं ,बहनों, बेटियों की करुण पुकार ईश्वर ने सुन ली। दिल्ली का अपराधी आख़िरकार तिहाड़ गया।”
कपिल ने आगे लिखा कि “आज केजरीवाल जी का पूरा गैंग जेल में हैं। केजरीवाल जी के झूठ, लूट और छल का अंत आख़िरकार तिहाड़ में ही होना था। कोई नौटंकी काम ना आई।”
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। केंद्रीय एजेंसी ने सीएम की 15 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसपर राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुहर लगाई। कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान केजरीवाल ने कहा, “पीएम जो कर रहे हैं, ठीक नहीं कर रहे हैं।”
इधर, अरविंद केजरीवाल को लेकर तिहाड़ जेल में तैयारियां शुरू हो गई हैं। उन्हें तिहाड़ के किस नंबर जेल में रखा जाएगा, इसको लेकर मीटिंग चल रही है। तिहाड़ जेल में टोटल 9 जेल हैं और करीब 12 हजार कैदी हैं। केंद्रीय एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह गोलमोल जवाब दे रहे हैं और अपने आईफोन का पासवर्ड भी नहीं दे रहे हैं, जिससे आगे जांच बढ़ाई जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.