लखनऊ मण्डल में कोडल लाइफ पूरा कर चुके रेल आवासों को निष्प्रयोज्य घोषित करने आदि पर चर्चा, आवंटियों को वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराने की भी मांग

फाटक पर शुद्ध पेयजल व नियमित विद्युत आपूर्ति जैसे अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से वार्ता

0 23

Indinewsline, Lucknow: मुकेश कुमार
डीआरएम के साथ नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन की बैठक में लखनऊ मण्डल के स्टेशनों के पास कर्मचारियों के जर्जर (कोडल लाइफ) आवासों को निष्प्रयोज्य घोषित करने एवं इनके आवंटियों को वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराये जाने आदि पर चर्चा हुई।

फाटक पर शुद्ध पेयजल व नियमित विद्युत आपूर्ति जैसे अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से वार्ता


मंडलीय कार्यालय स्थित सभागार में बुधवार को मण्डल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा के साथ बैठक में सड़कों पर बने मण्डल के फाटक पर शुद्ध पेयजल व नियमित विद्युत आपूर्ति साथ ही दिव्यांग कर्मचारियों की समस्याओं का तत्काल निवारण करने जैसे अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से वार्ता की गई।

एनआरएमयू की दो दिवसीय 244 वीं स्थाई वार्ता तंत्र की हुई थी बैठक


वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक कुलदीप तिवारी के मुताबिक एनआरएमयू की दो दिवसीय 244 वीं स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक हुई थी। इसका उद्देश्य प्रशासन एवं यूनियन के आपसी सामंजस्य एवं सहभागिता के द्वारा पारदर्शिता के साथ प्रशासनिक एवं कर्मचारी मुददों के त्वरित समाधान की दिशा में तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करना था। इसमें उचित समय पर इनके निस्तारण का भी प्रयास शामिल है।

उपलब्धियों एवं विभिन्न योजनाओं व कार्यप्रणाली से अवगत कराया


बैठक को संबोधित करते हुए डीआरएम ने मंडल की वर्तमान उपलब्धियों एवं भविष्य में की जाने वाली विभिन्न योजनाओं एवं कार्यप्रणाली तथा कर्मचारियों के हितों की दिशा में रेल प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णयों एवं उठाये गए कदमों से अवगत कराया। बैठक में यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रशासन द्वारा लखनऊ मंडल के कर्मचारी हित एवं कल्याण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने की अपेक्षा जाहिर की।

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी की बैठक में ये अफसर रहे शामिल
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अमित पाण्डेय की आयोजित बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक सचिन वर्मा एवं नीलिमा सिंह सहित सभी विभागों के शाखाध्यक्ष, मेंस यूनियन के मण्डल अध्यक्ष विभूति मिश्रा एवं मण्डल मंत्री आर. के. पाण्डेय आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.