माफिया से मठाधीशों की तुलना पर भड़के साधु- संतों को अखिलेश का जवाब, क्या “इनको मारो जूते चार” से बुरा नहीं लगा था”
मंगेश को घर से उठाकर मारा गया, मैं सच्चाई जानने के लिए परिवार से मिला- अखिलेश यादव
लखनऊ, संवाददाता।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने माफिया से मठाधीशों की तुलना करने के विवाद पर कहा है कि लगता है मुझ पर जल्द ही मान हानि का मुकदमा होगा। इस बयान पर अयोध्या के साधु संतों ने विरोध दर्ज कराया था। इस पर अखिलेश ने कहा कि जिन संतों को यह बयान बुरा लग रहा है, उन्हें बताना चाहिए कि उस वक्त वह कहां थे जब एक नेता ने यह नारा दिया कि …”इनको मारो जूते चार”।अखिलेश ने कहा कि क्या इस नारे पर इन्हें बुरा नहीं लगा था।
यूपी में कानून व्यवस्था और एनकाउंटर की घटना पर एक बार फिर सरकार को घेरा
अखिलेश शनिवार को हिंदी दिवस पर पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। मौके पर उन्होंने कर्ण पुस्तक का विमोचन करते हुए कई साहित्यकारों को सम्मानित भी किया।
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और एनकाउंटर की घटना पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर सरकार को घेरा। उन्होने वाराणसी में दुकानदार शरद यादव की गोली मारकर हत्या के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि, एनसीआरबी के आंकड़े निकालेंगे तो अकेले वाराणसी की नहीं, पूरे प्रदेश में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रदेश में हो रही इस तरह की घटनाओं को छिपाने का काम कर रही है।
यूपी पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर करने का लगाया आरोप
पूर्व सीएम ने मंगेश यादव के मामले में भी पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। कहा कि उत्तर प्रदेश में फेक एनकाउंटर का सच सबको पता है। यहां रात में एनकाउंटर होता है और सुबह सरकार की तरफ से प्रेस नोट जारी कर दिया जाता है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही है।
मंगेश को घर से उठाकर मारा गया, मैं सच्चाई जानने के लिए उनके परिवार से मिला था
Related Posts