जम्मू कश्मीर, हरियाणा के बाद अब कांग्रेस दिल्ली में चुनाव प्रचार शुरू करेगी। 23 अक्टूबर से अभियान के पहले चरण की शुरूआत होगी। अभियान के तहत न्याय यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल व प्रियंका गांधी शामिल होंगी।
त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चार चरणों में यात्रा होगी। अभियान में 23 से 28 अक्टूबर तक पहला चरण चलेगा। जबकि 4 नवंबर से 10 नवम्बर तक दूसरा चरण आयोजित होगा।
तीसरा चरण 12 नवम्बर से 18 नवम्बर तक चलेगा वहीं, चौथा चरण 20 नवम्बर से 28 नवम्बर तक आयोजित होगा। न्याय यात्रा के लिए कांग्रेस ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है।
न्याय यात्रा के दौरान पार्टी दिल्ली में बीजेपी के तीन बार से जीत रहे सांसदों की असफलता को मुद्दा बनाएगी।
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव है। फरवरी 2025 में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। हालांकि, चुनाव आयोग के पास यह अधिकार है कि वह जरूरत पड़ने पर उससे पहले भी चुनाव करा सकता है। केजरीवाल ने जब दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दिया था तो उन्होंने दिल्ली में नवंबर में चुनाव कराने की मांग की थी। दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा था कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही यहां भी चुनाव कराया जाए।