नई दिल्ली,
दिल्ली के खाद्य आपूर्ति, उद्योग, पर्यावरण और वन मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व, जिसमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी शामिल हैं, को राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा दिए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि जब पूरा देश सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने का स्वागत कर रहा है, तब कांग्रेस नेतृत्व ने इस मुद्दे पर अब तक चुप्पी साध रखी है।
उन्होंने कहा कि इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस नेतृत्व, विशेष रूप से गांधी परिवार, उन सभी दोषियों के साथ मिले हुए थे जिन्होंने सिख समुदाय के खिलाफ साजिशें रचीं और उन्हें अमल में लाया। उन्होंने कहा कि वह पहले दिन से इस लड़ाई में जुटे हैं ताकि सभी दोषियों को उनके अपराधों की सजा मिले और वह तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक कि सभी अपराधियों को जेल नहीं भेज दिया जाता। सिरसा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार प्रकट किया कि उन्होंने विशेष जांच टीम (SIT) का पुनर्गठन कर इन मामलों की दोबारा जांच करवाई, जिससे सिख समुदाय को न्याय मिला।