मोती नगर इलाके में सड़कों का निर्माण और मरम्मत कार्य गुणवत्ता के उच्चतम मानकों के अनुसार होना चाहिए। जिससे क्षेत्रवासियों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। यह निर्देश मोती नगर के विधायक शिवचरण गोयल ने संबन्धित अफसरों को दिए हैं। वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर सुबह 6:30 बजे PWD और DSIDC अधिकारियों के साथ सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
निरीक्षण के दौरान विधायक ने सड़कों की स्थिति का जायजा लिया और चल रहे विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में किसी भी प्रकार की देरी न हो और सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए। इसके साथ ही विधायक ने स्थानीय निवासियों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने का आश्वासन भी दिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि काम तेजी से हो रहा है और मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जल्द ही पूरा किया जाएगा। विधायक ने कहा कि केजरीवाल सरकार हमेशा जनता की सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए कार्य कर रही है, ताकि हर नागरिक को बेहतर परिवहन सुविधा और विकास कार्यों का लाभ मिल सके।