दिल्ली में मरीजों की जान ले रहा कोरोना, जाने आज कितनों की हुई मौत
कोरोना की जांच के लिए 6172 जांच किए गए जिसमें 28.63 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए।
नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना से हो रही मौत के मामले थम नहीं रहे। बुधवार को 6 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 1767 नए मरीज सामने आए। जबकि 1427 मरीजों को छुटृटी दी गई। वहीं छह मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। मंगलवार को कोरोना की जांच के लिए 6172 जांच किए गए जिसमें 28.63 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 6046 हो गए हैं। इनमे से 377 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 46 मरीज वेंटिलेटर पर, 124 मरीज आईसीयू पर और 357 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर भर्ती हैं।