Weekend पर ट्रेड फेयर के बिहार पवेलियन में उमड़ी भीड़
बिहार सरकार के उद्योग विभाग के मुख्य सचिव संदीप पौण्डरीक, (भा.प्र.से. ) ने किया बिहार पेवेलियन का परिभ्रमण
नई दिल्ली
प्रगति मैदान में लगे भारतीय अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला का शानिवार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव संदीप पौण्डरीक और उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित ने बिहार पवेलियन मे लगे सभी स्टॉलों का परिभ्रमण किया। सचिव संदीप पौण्डरीक ने बिहार पवेलियन में प्रदर्शनी लगाए सभी उद्यमियों से उनके उत्पाद के लोगों से मिल रहे और उनके रिस्पॉन्स के बारे में जानकारी ली। सभी प्रदर्शक अपनी प्रदर्शनी एवं बिक्री को लेकर काफी उत्साहित एवं खुश नजर आए। इस अवसर पर उद्योग विभाग के गोपी साल्वी एवं अरमान अली भी मौजूद थे। 42 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला के वीकेंड पर आज बिहार पवेलियन में काफी भीड़ देखी गई एवं लोगों ने जमकर खरीदारी करते देखे गए ।
बिहार पवेलियन में 57 स्टॉल कौन-सा है खास
मुख्य सचिव संदीप पौण्डरीक ने कहा है कि दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवम्बर 2023 तक चलने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार मंडप को इस बार आई.टी.पी.ओ. द्वारा इस वर्ष मेले की थीम “वसुधैव कुटुंबकम् – यूनाइटेड बाय ट्रेड“ के अनुरुप नायाब रूप से सजाया गया है । इस बार बिहार पेवेलियन में मिथिला पेंटिंग एवं भागलपुरी सिल्क के आलावा बिहार के उभरते हुए उद्यमियों एवं स्टार्टअप उद्यमियों को खास अवसर दिया गया है बिहार मखाना के 85 प्रतिशत उत्पादन करता है एवं मखाना का यहां पर एक अलग स्टॉल दिया गया है l लीची के उत्पादन में बिहार अग्रणी राज्य है। ऐसे ही बिहार के सभी तरह के प्रमुख उत्पादों एवं उनसे बनी सामग्री को इस बार खास जगह दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार पवेलियन में 57 स्टॉल लगाए गए हैं।इन स्टॉल को एमएसएमई, स्टार्टअप, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमइजीपी, पीएमएफएमई तथा हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट एवं खादी के स्टॉल के रुप में बांटा गया है तथा इनसे जुड़े बिहार के उद्यमियों को स्टॉल मुहैया कराया गया है। बिहार पवेलियन में आज सभी स्टॉल पर काफी भीड़ थी l लेदर के सामग्री, सिकी कला के उत्पाद, बिहार व्यंजन उत्पाद , बैंबू हैंडीक्राफ्ट, मिथिला पेंटिंग, भागलपुरी सिल्क एवं ऑर्गेनिक सरसों तेल के स्टॉल पर लोगों ने जमकर खरीदारी की l