व्यापारियों को खूबसूरत बनाने के लिए सीटीआई ने बनाया सैलून ऑनर्स काउंसिल
दिल्ली और देश के 200 सैलून ऑनर्स हुए शामिल, सैलून इंडस्ट्री को बढ़ावा देने से पैदा होंगे हजारों रोजगार
नई दिल्ली
व्यापारिक संस्था चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने सैलून ओनर काउंसिल की लॉन्चिंग की है। दिल्ली विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान और आईएसए अभिषेक सिंह भी शामिल हुए। CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि प्रोग्राम में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, लखनऊ, मिर्चापुर, इंदौर, जयपुर, लुधियाना, सिरसा से 200 सैलून ओनर शामिल हुए, सभी ने CTI की सदस्यता ली। निर्मल रंधावा को CTI सैलून ओनर काउंसिल का अध्यक्ष चुना गया। दिल्ली सरकार की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़ला ने बताया कि दिल्ली सरकार इंडस्ट्री को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है। केश कला बोर्ड का गठन होने वाला है। केश कला से जुड़े कारोबार को और मजबूती मिलेगी। साथ ही इससे जुड़े मुद्दों को भी सुलझाने में मदद मिलेगी।
IAS अभिषेक सिंह ने कहा कि इंडस्ट्री को ठीक से प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इससे लाखों रोजगार पैदा हो सकते हैं। छोटे गांव, कस्बे से लेकर बड़े शहरों में सैलून और हेयर ड्रेसर होते हैं। पढ़ाई के बाद काम ढूंढने से अच्छा है कि अपना स्टार्टअप शुरू करो। बृजेश ने बताया कि साल में सैलून ओनर सेमिनार आयोजित करेंगे। बड़े मेकअप आर्टिस्ट को बुलाएंगे। बिजनेस कॉन्क्लेव की तरह प्रोग्राम होंगे। अभी जीएसटी को लेकर भी ओनर परेशान हैं। कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूला जाता है। इसे ग्राहक नहीं देता है। ये घटाकर 5 या 12 प्रतिशत किया जाए। कार्यक्रम में विष्णु भार्गव, मालविका साहनी, सुधीर फोगाट, नईम राजा, संजय दत्ता, प्रेम इसरानी, राहुल मेंहदीरत्ता, श्वेता भाटिया, सुनीता चार्वी गुप्ता , इंदु गुलाटी, इंद्रा आहलूवालिया, इशिता गुप्ता, मल्लिका गंभीर, इशिका गर्ग, पिंकी सिंह, पूजा मित्तल, रितिका धरमानी, मनिता, आरती सिक्का, उन्नति सिंह, गीता पवार, लतिशा गुप्ता, कामिनी पांडे, दिव्या और मंजू आदि सैलून ऑनर को अहम जिम्मेदारी दी गई।