CTI दस हजार व्यापारी महिलाओं को जोड़कर लाएगा एक मंच

सीटीआई ने गठित किया महिला काउंसिल

0 137

नई दिल्ली

चैंबर बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) अपने संगठन का पुनर्गठन कर रहा है। इसी कड़ी में CTI महिला काउंसिल की नई कोर कमिटी गठित की गई है, CTI के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि अब संगठन राष्ट्रीय स्तर पर काम करेगा।
देशभर के विषयों पर अपनी बात रखेगा। इसी को ध्यान में रखकर काउंसिल का रीस्ट्रक्चर किया गया है। CTI महिला काउंसिल की राष्ट्रीय कोर कमिटी में मालविका साहनी, जसविंदर कौर, तारा मल्होत्रा, निर्मल रंधावा, प्रियंका सक्सेना, श्वेता भाटिया, वंदना राव, भारती तनेजा, शिखा अग्रवाल शर्मा होंगी। मायापुरी में आयोजित मीटिंग में संगठन के विस्तार पर फैसला हुआ है। ये कोर कमिटी दूसरे राज्यों में महिला व्यापारियों और उद्यमियों को जोड़ेंगी।सीटीआई महासचिव विष्णु भार्गव और गुरमीत अरोड़ा ने बताया कि CTI ने दिल्ली को 6 जोन में बांटा है।

सीटीआई महिला काउंसिल में फैशन डिजाइनर, सैलून ऑनर, मेकअप आर्टिस्ट, बुटिक ऑनर, सोशल एक्टिविस्ट , तमाम तरह की महिला कारोबारियों को एक ही मंच पर लाया गया है ।सीटीआई की योजना है कि 10 हजार महिला कारोबारियों को जोड़कर एक मंच पर लाया जाए ,
इसके तहत उत्तरी दिल्ली की अध्यक्ष एकता गुलाटी, पश्चिमी दिल्ली की अध्यक्ष मोनिका बर्मन, मध्य दिल्ली की अध्यक्ष नीरू सहगल, दक्षिणी दिल्ली की अध्यक्ष पूजा नरुला, नई दिल्ली की अध्यक्ष गिन्नी देव और पूर्वी दिल्ली की अध्यक्ष आशी बजाज को बनाया है। जल्द इनके उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और सचिव घोषित किये जाएंगे। जून में बड़ा कार्यक्रम होगा। इसमें नए पदाधिकारियों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र सौंपे जाएंगे। अगले कुछ दिनों में अन्य पदों पर भी जिम्मेदारी दी जाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.