दिल्ली के व्यापारियों और CA प्रोफेशनल्स को CTI ने दी खुशखबरी

दिल्ली के अलग अलग बाजारों में GST और इनकम टैक्स को लेकर सेमिनार होंगे आयोजित

0 107

नई दिल्ली 

दिल्ली के व्यापारियों और CA प्रोफेशनल्स के लिए  चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने दिल्ली विधानसभा में CA, CS, CMA काउंसिल का गठन किया है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता भी मौजूद रहे। वो 2001-02 में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के अध्यक्ष भी रहे हैं। इस दौरान CTI चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि एनडी गुप्ता ने जीएसटी कानून बनवाने में अहम भूमिका निभाई है। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली भी एनडी गुप्ता से प्रभावित थे। अब भी GST काउंसिल की मीटिंग से पहले सलाह मशविरा करते हैं। जिन वस्तुओं पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगा, उनमें कम करवाया है। एनडी गुप्ता ने कई बार व्यापारिक विषयों को संसद में उठाया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इनकम टैक्स और जीएसटी के मुद्दों को उच्च सदन में उठाते रहेंगे।

कार्यक्रम में CTI की CA, CS, CMA काउंसिल का गठन किया गया और जाने माने CA बिमल जैन को इसका अध्यक्ष बनाया गया । उन्होंने जीएसटी पर कई किताबें लिखी हैं, सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि जल्दी ही दिल्ली के व्यापारियों और CA समुदाय के एक्सपर्ट्स को एक ही मंच पर लाया जाएगा और व्यापारियों के लिए सेमिनार और कॉन्क्लेव करेंगे , जिससे GST और इनकम टैक्स संबंधी जटिलताओं को दूर किया जा सके । सीटीआई CA / CS काउंसिल में प्रियंका सक्सेना को नैशनल चेयरमैन, राकेश गुप्ता को पेट्रन, बलविंदर सिंह को नॉर्थ इंडिया का प्रेजिडेंट, नवनीत जैन को नॉर्थ इंडिया का वाइस प्रेजिडेंट, गीता शर्मा को एडवाइजर, एमके आनंद को नॉर्थ इंडिया का कन्वीनर, विजेंद्र शर्मा को एडवाइजर, नितिन सोनी को नॉर्थ इंडिया का जनरल सेक्रटरी, चितरंजन चटर्जी को ईस्ट इंडिया का प्रेजिडेंट, अशोक नवल को वेस्ट इंडिया का प्रेजिडेंट, के. सन्यासी राव को साउथ इंडिया का वाइस प्रेजिडेंट, मनीष कांडपाल को दिल्ली का प्रेजिडेंट, मिनल अग्रवाल को नॉर्थ इंडिया का प्रेजिडेंट, नीतीश कालरा को उत्तराखंड का प्रेजिडेंट, हिमांशु अग्रवाल को गाजियाबाद का प्रेजिडेंट, अमोल पाटिल को गुरुग्राम का प्रेजिडेंट और रोहन शर्मा को गुरुग्राम का वाइस प्रेजिडेंट बनाया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.