Delhi के बाजारों में राम मंदिर के झंडों को संभालने के लिए CTI की पहल

दिल्ली के 700 बाजारों में लगे हैं 10 लाख झंडे,हर मार्केट एसोसिएशन अपने अपने बाजार में झंडों की सहेजने की जिम्मेदारी संभाले

0 86

नई दिल्ली 

रामलला की प्राणा प्रतिष्ठा के बाद दिल्ली के बाजारों में राम मंदिर के झंडों को सभालने की जिम्मेदारी चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने उठाई । अयोध्या धाम में भगवान श्री रामलला सरकार के बाल विग्रह में प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाजारों से लेकर गली मोहल्ले तक भगवा राम ध्वजा से पाट दिये गए, हर जगह भगवा झंडे, बैनरों से और झंडियों से माहौल राममय हो गया। अब इन पवित्र ध्वजों को सहेजने की मांग चेंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने उठाई है। CTI चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा उत्सव संपन्न हो गया है। बाजारों में श्रीराम और राम मंदिर के चित्रों वाले झंडे और झंडियां लगी हैं।
सीटीआई के अनुसार दिल्ली के 700 बाजारों में लगभग 10 लाख झंडे लगाए गए थे, इन्हें आदरभाव से उताकर सहेजने की जरूरत है, हवा चलने से ये झंडे और झंडियां गिर सकती हैं।किसी अपवित्र स्थान पर रामध्वजा नहीं गिरनी चाहिए। ऐसे में सभी मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों से आग्रह है कि इन झंडे और झंडियों को सावधानी से उतारें, इन्हें संभालकर रखें।यदि ये झंडे भविष्य़ में उपयोग में हो सकते हैं, तो संभालें वरना, पूजन सामग्री की तरह निस्तारित करें।बृजेश गोयल ने बताया कि CTI ने सोशल मीडिया के जरिए भी बाजारों के व्यापारी संगठनों और व्यापारियों से आग्रह किया है,भगवान के ध्वजों का अनादर नहीं होना चाहिए , सीटीआई ने झंडों को संभालने के लिए अलग अलग बाजारों के लिए सीटीआई के पदाधिकारियों और सदस्यों की नियुक्ति भी की है

Leave A Reply

Your email address will not be published.