दिल्ली में 24 घंटे दुकानों को खोलने की अनुमति का CTI ने किया स्वागत, जाने अब क्या होगा

अब रात में भी खरीददारी कर सकेंगे लोग, व्यापारियों को भी होगा फायदा

0 58

नई दिल्ली
दिल्ली में रात के समय भी दुकानों को खोलने की तैयारियों की जा रही है। दिल्ली में व्यापारियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री ( सीटीआई) चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने इस फैसले का स्वागत किया है।

इस बारे में उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली में नाइट शाॅपिंग को भी बढ़ावा मिलेगा, दुकानें, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट आदि 24 घंटे खुलने से ना केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे, व्यापारियों की ये लंबे समय से मांग थी जिसको दिल्ली सरकार ने स्वीकार किया है ,
एनसीआर विशेषकर गुड़गांव में नाइट शाॅपिंग का कल्चर बढ रहा था जिसके कारण दिल्ली के व्यापार को नुक़सान हो रहा था,
इसके अलावा इस पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन एवं डिजिटल कर दिया गया है जिसके कारण व्यापारियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.