डाबरी जिला द्वारका ने किया मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन
पुलिस एवम आरडब्ल्यूए ने साथ मिलकर पद यात्रा की
मेरी माटी, मेरा देश कार्यकर्म का आयोजन सब डिवीजन डाबरी जिला द्वारका द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बिंदापुर पुलिस थाना एवम मधु विहार आरडब्ल्यूए ने हिस्सा लिया। इस यात्रा में महिलाओं, पुरुषों, युवाओं एवम बुजुर्गो ने तिरंगा लहराते हुए एवम देश के लिए अमूल्य बलिदान देने वाले वीरों एवम वीरांगनाओं की तस्वीरों को साथ रखा और महिलाओं ने घड़े में स्थानीय निवासियों से माटी डालकर प्रण करवाया। इस अवसर पर प्रधान रणबीर सोलंकी ने कहा हैं कि यह पहल समाज में अमन चैन कायम करने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। और पुलिस की स्थानीय लोगों से मीटिंग होती रहें। थानाध्यक्षों ने लोगों से कहा है कि वे तन मन से उनका साथ दे तो पुलिस हमेशा उनके साथ रहेगी।
रणबीर सोलकी एवम फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रीक्ट वेलफेयर फोरम के सचिव व राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के महासचिव महेश मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों का धन्यवाद किया। डाबड़ी थानाध्यक्ष धनंजय प्रताप सिंह और बिंदापुर थानाध्यक्ष राजेश मलिक एवम आरडब्ल्यूए मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी, महासचिव जगदीश नैनवाल एवम उप प्रधान सुरेश लाला तथा क्षेत्र की समस्त आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने थाना डाबड़ी में थानाध्यक्षों के साथ मिलकर शपथ ली। पूरी टीम ने सभी क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए थाना डाबड़ी में जाकर यात्रा का समापन किया।