दिल्ली के AAP विधायक शिवचरण का BJP पर हमला, बोलें-केंद्र सरकार ED से विपक्ष को डराना चाहती है
आने वाले चुनावों में बीजेपी की जमानत जब्त होगी
नई दिल्ली। मोतीनगर के AAP विधायक शिवचरण गोयल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ED का इस्तेमाल कर विपक्ष को डराना चाहती है लेकिन देश की जनता सब देख रही है। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि आने वाले चुनावों में बीजेपी की जमानत जब्त होगी।
विधायक शिवचरण गोयल शनिवार को अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे। शिवचरण गोयल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी द्वारा दिल्ली में लगातार विकास कार्य बड़ी तेजी से किया जा रहा है। जिसमे प्रमुख रूप से प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक बसों को बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है। ताकि दिल्ली में प्रदूषण कम किया जा सके।
उन्होंने आगे बताया कि मोती नगर विधानसभा में नजफगढ़ नाले को लगातार साफ़ किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र को मच्छरमुक्त किया जा सके
इस नाले में बोटिंग मशीन भी चलाई जा रही है। इसी के साथ बदबू को खत्म करने के लिए कैमिकल का छिड़काव किया जा रहा है।
कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन से मोती नगर चौक तक यूरोपियन स्तर पर फुटपाथ का सौंदर्यीकरण किया गया है। जिसमे लोगों के बैठने के साथ साथ लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई।
इसमें विभिन्न प्रकार के पौधे भी लगाए गए हैं।जिससे इसकी हरियाली लगातार बढ़ती रहे। विधायक ने आगे बताया कि आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल में लगातार विभिन्न प्रकार कि मशीने लगाई जा रही ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सके। इसी के साथ में एक नई ईमारत का निर्माण करवाया जा रहे है जिसमे बेडों की संख्या बढ़ जायेगी और लोगो को सुविधा मिलेगी।