दिल्ली:भिक्षु अस्पताल के डॉक्टरों ने जनसंख्या दिवस पर फैलाई जागरूकता

मरीज़ों तथा उनके परिजनों को छोटा परिवार-सुखी परिवार के फायदों से कराया अवगत

0 309

नई दिल्ली: राजधानी के मोतीनगर स्थित आचार्यश्री भिक्षु अस्पताल के डॉक्टरों ने 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता अभियान का आयोजन किया।
अस्पताल में आने वाले मरीज़ों तथा उनके परिजनों को छोटा परिवार-सुखी परिवार के फायदों से अवगत कराया गया। इसके अंतर्गत प्रसूति गृह से जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता रैली निकाली गई, जो औषधालय और ओपीडी से होती हुई सभागार पर जाकर एक नुक्कड़ नाटक में परिवर्तित हुई। जिसमे अस्पताल के चिकित्सकों समेत कई नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया।
बैनर पोस्टर स्लोगन के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ.सुषमा के नेतृत्व में किया गया। यह सारा आयोजन अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेणु मनचंदा के मार्गदर्शन में किया हुआ। इनके सहयोग और प्रयास से यह सामाजिक कार्य का समापन हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.