दिल्ली एवेन्यू कोर्ट ने एक्साइज मामले में केस को 22 नवंबर तक किया स्थगित

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसौदिया को एक्साइज पॉलिसी मामले में सुनवाई के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया।

0 43

नई दिल्ली
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया को शराब घोटले के मामले में सुनवाई के लिए दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट लाया गया है. लेकिन कोर्ट ने मामले सीबीआई केस की सुनवाई 22 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी हैं. मनीष सिसोदिया को जेल में रहते हुए करीब आठ महीने हो गए हैं। सीबीआई और ईडी इस मामले की जांच कर रही हैं। लगातार खारिज हो रही जमानत याचिकाओं के बीच सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सीबीआई और ईडी से कहा कि सिसोदिया को अनिश्चित काल तक जेल में नहीं रखा जा सकता। वहीं, दूसरी और सीबीआई और ईडी ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हम दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में आप को आरोपी बनाने पर विचार कर रहे हैं। जांच एजेंसियों की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट को बताया कि वे शराब नीति अनियमितता मामले में ‘आप’ को आरोपी बनाने पर विचार कर रहे हैं। शराब घोटले के मामले में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान जांच एजेंसियों की ओर से यह दलील दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.