दिल्ली को मिले 25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशन, जानें कहा मिलेगी सुविधा
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ सीएम आतिशी ने मयूर विहार फेज-1 में ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया
नई दिल्ली
दिल्ली में प्रदूषण को कम करने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री व मनीष सिसोदिया जी के साथ सीएम आतिशी ने 25 नए लो कोस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन किया। शहर में अब दिल्ली सरकार की कंपनी दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड के 78 लोकेशन पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित हो गए हैं।
इस मौके पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी ने कहा कि, “यह चार्जिंग स्टेशन, इसको हम पावर बैंक कह रहे हैं। यह अपने आप में देखा जाए तो एक छोटा सा स्टेशन है और यहां दो पावर प्लग लगे हुए हैं, लेकिन असल में यह आधुनिक समय की दिल्ली है।
Related Posts

उन्होंने कहा कि, “जब हमने यह पॉलिसी बनाई, उस समय यह सपना देखा था कि 2025 तक दिल्ली में जो लोग नई गाड़ियां खरीद रहे हैं उनमें से करीब 25 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन होने चाहिए। हमने यह टारगेट रखा था। आज खरीदी जा रही नई गाड़ियों में 12 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहन हैं। हमारा टारगेट है कि ऐसा 80 प्रतिशत लोग करें।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज हम यहां प्रदूषण से लड़ने के लिए बड़ी शुरुआत कर रहे हैं। डिपार्टमेंट के डेटा से मुझे पता चला है कि पूरी दिल्ली में 2400 चार्जिंग प्वाइंट्स बन चुके हैं बाकी और निरंतर बनते रहेंगे। इस मौके पर सीएम आतिशी ने कहा कि, “दिल्ली की सरकार अक्सर अपने शिक्षा पर किए कामों के लिए, स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोहल्ला क्लिनिक पर किए कामों के लिए जानी जाती है। लेकिन आज इन 25 नए लो कॉस्ट ईवी चार्जिंग स्टेशंस जिनका दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में उद्घाटन हो रहा है, इस बात का प्रमाण है कि, अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार दिल्ली के तरक्की के हर पहलू पर शानदार काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि, पिछले 7-8 साल से दिल्ली प्रदूषण की समस्या का सामना कर रही है। ख़ासकर अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर के महीने में जब प्रदूषण बहुत बढ़ जाता है। जब दिल्ली में प्रदूषण बढ़ना शुरू हुआ तब अरविंद केजरीवाल जी ने कहा कि, बेशक नवंबर-दिसंबर में प्रदूषण का कारण दिल्ली के बाहर जलने वाली पराली हो लेकिन दिल्ली हर संभव इस प्रदूषण के खिलाफ लड़ने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।