दिल्ली सरकार के पास नहीं हैं पैसे की कमी, जानें CM केजरीवाल ने ऐसा क्यों बोला
दिल्ली मेरठ रैपिड रेल परियोजना में पंढना उपलब्ध कराने पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा है विज्ञापन खर्च का ब्यौरा
नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे पास पैसों की कोई कमी। दिल्ली सरकार का राजस्व में हर साल भी बढ़ रहा हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश भर की सरकारें अक्सर कहती हैं कि उनके पास अच्छे स्कूल और अस्पताल बनाने के लिए पैसे नहीं हैं। लेकिन दिल्ली में हमारी सरकार ने दिखाया है कि ईमानदार शासन से राजस्व बढ़ता है।
दिल्ली का पहली तिमाही का जीएसटी संग्रह पिछले साल की तुलना में 15% की प्रभावशाली वृद्धि हुई है। इस तरह हमारे पास दिल्ली के लोगों के लिए अधिक स्कूल, अधिक अस्पताल, अधिक बुनियादी ढांचा बनाने के लिए पैसा होगा।
Govts often say that they don’t have money for making good schools and hospitals. But our Govt in Delhi has shown that honest governance leads to increased revenue.
Delhi’s first quarter GST collection has increased at an impressive 15% from last year. This is how we will have… pic.twitter.com/E8qXo6hd4z
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 6, 2023
बता दें कि उनका यह बयान उस समय आया है जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पिछले 3 साल में विज्ञापन पर हुए खर्च का ब्यौरा मांगा है। दिल्ली सरकार को दिल्ली-मेरठ के बीच बन रहे रैपिड रेल के लिए फंड का एक हिस्सा उपलब्ध कराना था, लेकिन दिल्ली सरकार ने यह उपलब्ध नहीं कराया और कहा गया कि उक्त फंड के लिए दिल्ली सरकार के पास पैसे नहीं है। इससे नाराज होकर कोर्ट ने पिछले 3 साल में विज्ञापन पर हुए खर्च पर ब्यौरा मांगा है।