Delhi सरकार ने ऑड-ईवन को किया स्थगित

दिल्ली वासियों से अपील, दिपावली पटाखों के साथ नहीं, दिए जला कर मनाएं और वायु प्रदूषण को कम करने में अपना योगदान दें

0 79

नई दिल्ली

दिल्ली के अंदर बारिश के बाद वायु प्रदूषण में आई भारी गिरावट को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन व्यवस्था को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है।  दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि बारिश के बाद मौसम में जो बदलाव हुआ है, उससे वायु प्रदूषण में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने बताया है कि बीती रात से मौसम में जो परिवर्तन हुआ है, उसके बाद दिल्ली के अंदर वायु प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार देखने को मिला है। अब दिल्ली में एक्यूआई का स्तर करीब 300 तक पहुंच गया है। इसे देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है कि 13 नवंबर से 20 नवम्बर के बीच जो ऑड-ईवन लागू करने का निर्णय लिया था, उसे फिलहाल के लिए स्थगित किया जा रहा है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रदूषण को लेकर सुनवाई हुई। दिल्ली सरकार ने कई बिदुंओ पर अपने पक्ष रखे हैं। सरकार कोर्ट के निर्णय की समीक्षा के बाद आगे के कदम उठाएगी। दिल्ली में अभी ग्रेप-4 लागू है और इसके तहत दिल्ली में आवश्यक वस्तुओं और एवं सेवाओं को छोड़कर ट्रकों और डीज़ल बसों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है। हमें ये शिकायतें मिल रही थीं कि पड़ोसी राज्यों से बैन के बावजूद डीज़ल ट्रकों एवं बसों की एंट्री लगातार हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि मंत्रीमंडल के हमारे कई सहयोगी ने दिल्ली के अलग-2 बार्डर पर जाकर इसका निरीक्षण किया। हमने पाया कि सिंघु बार्डर, बहादुरगढ़ बार्डर, शाहदरा बार्डर, गाजियाबाद बार्डर और गुरुग्राम बार्डर पर तो वाहनों की एंट्री को मॉनिटर किया जा रहा है और जिन वाहनों की एंट्री बैन है उन्हें वापस भी किया जा रहा था, लेकिन उत्तर प्रदेश और हरियाणा से एंट्री के बहुत छोटे-छोटे प्वांइट हैं, वहां एंट्री की मानिटरिंग उतनी अच्छी तरह से नहीं हो रहीं थी। इसलिए मैं दिल्ली के ट्रांसपोर्ट कमीश्नर और दिल्ली पुलिस को आज निर्देश जारी किया कि इन छोटे-छोटे एंट्री प्वाइंट पर भी वाहनों की चेंकिग सही ढंग से की जाए।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.