दिल्ली सरकार की परियोजनाओं व उसके बजट पर चर्चा, विधायक शिवचरण बोलें-केजरीवाल सरकार जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध

सभी योजनाओं का सही और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए हुई थी बैठक

0 94

नई दिल्ली, संवाददाता।
दिल्ली विधानसभा में दिल्ली कमेटी ऑन एस्टिमेट्स की एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान विभिन्न परियोजनाओं और उनके बजट पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं और उनके बजट पर विस्तार से चर्चा की गई।
विधायक शिवचरण गोयल ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सभी योजनाओं का सही और प्रभावी क्रियान्वयन हो सके। दिल्ली सरकार की विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं के लिए आवश्यक बजट और संसाधनों के प्रबंधन पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया।

गोयल ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि हर योजना का सही क्रियान्वयन हो और जनता को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।” उन्होंने यह भी बताया कि इस बैठक में लिए गए निर्णयों से दिल्ली के विकास और जनहित के कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्यरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.