Delhi Hospital: दिल्ली रेडियोग्राफर यूनियन के चुनाव में एकतरफा जीत

भरत वीर और दीपक कुमार ने फहराया जीत का झंडा

0 553

नई दिल्ली 

जी.बी.पंत अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में शानिवार को दिल्ली रेडियोग्राफर यूनियन (रजिस्टर्ड) के चुनाव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर (ए .आई .यू .टी .यू .सी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष हरीश त्यागी, साहित कई अस्पताल के यूनियनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। वहीं इस दौरान चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई लेकिन, दिल्ली रेडियोग्राफर यूनियन में किसी दूसरी टीम नामांकन पत्र ना भरे जाने के कारण, भारत वीर को अध्यक्ष तो वहीं दूसरी ओर दीपक कुमार को महासचिव के पद के निर्विरोध चुना गया।

भरत वीर और दीपक कुमार ने फहराया जीत का झंडा

इस दौरान भारत वीर ने सभी रेडियोग्राफर कर्मचारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि वह पैरामेडिकल रेडियोग्राफर कैडर की पे- विसंगतियों, कैडर रिव्यू तथा कोर्ट केस को समय सीमा में लागू कर पूरा प्रयास ग्रेड पे 4200/ दिलाने का प्रयास किया जाएगा , रेडियोग्राफर कैंडर के खाली पड़े पदों को डीएसएसएसबी द्वारा जल्द भरे जाने और रेडियोग्राफर कैडर की डीपीसी, जैसे मुद्दों को प्रशासन/सरकार द्वारा जल्द पूरा करने के लिए बाध्य किया जाएगा । वहीं दूसरी ओर महासचिव दीपक कुमार ने वादा किया कि रेडियोग्राफर कर्मचारियों के हित मैं निष्ठा पूर्वक कार्य करूंगा। जिससे कि सभी रेडियोग्राफर का भला हो सके। इस सम्मेलन में अन्य पदाधिकारी विजय कुमार मुख्य सलाहकार, उपाध्यक्ष पद पर श्री चतुर्वेदी भारतीय GBPH,सह सचिव धर्मराज BJRM,कोषाध्यक्ष विनोद कुमार LNH दीपांशु GTBH

सभी यूनियन के सदस्यों ने हाथ उठाकर किया समर्थन 

ज़ी.टी.बी हॉस्पिटल यूनियन अध्यक्ष हंसराज और अन्य यूनियन के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित दिल्ली रेडियोग्राफर यूनियन के सदस्य को बधाई और समर्थन दिया और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस सम्मेलन में एनपीएचए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार, देवेंदर (अध्यक्ष.) डी डी यु अस्पताल, रोहित कुमार (महासचिव) हेडगेवार हॉस्पिटल यूनियन, संजय ड़िलोर (अध्यक्ष), सुधीर कुमार(महासचिव) लोक नायक हॉस्पिटल यूनियन 717, विकास सारस्वत (अध्यक्ष) जी.बी.पंत हॉस्पिटल यूनियन 3103, सुजाता मखीजा(अध्यक्ष) लोक नायक हॉस्पिटल ,पैरामेडिकल टेक्निकल एम्प्लॉयज यूनियन, रणधीर सिंह राणा(अध्यक्ष)जी.बी.पंत हॉस्पिटल पैरामेडिकल टेक्निकल एम्प्लॉयज यूनियन ,विपतिराम (अध्यक्ष) अरूणा आसफ अली अस्पताल यूनियन, विशेष रूप से आमंत्रित यूनियनों के पदाधिकारियों की गरिमामई उपस्थिति मे चुनावी प्रक्रिया पूर्ण रूप से संवैधानिक तरीके से करते हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.