Delhi Jal Board ने ठेकेदार पर लगाया 10% का जुर्माना, कार्य में और देरी पर FIR की चेतावनी

मधु विहार में डीप सीवर सिस्टम के काम में देरी का मामला

0 108

नई दिल्ली
डीप सीवर सिस्टम के कार्य में 1 साल से अधिक देरी पर दिल्ली जल बोर्ड ने ठेकेदार पर 10% का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि काम में अगर और देरी होती है तो ठेकेदार पर FIR भी किया जाएगा।
द्वारका सेक्टर 3 स्थित मधु विहार वार्ड के महाराणा प्रताप द्वार के पास डीप सीवर सिस्टम का काम पिछले साल शुरू हुआ था, जिसे अभी तक पूरा नहीं किया गया है। मधु विहार आरडब्ल्यूए के प्रधान चौधरी रणबीर सिंह सोलंकी बताते हैं कि लिखित आदेश के अनुसार ठेकेदार को इस कार्य को 45 दिनों के भीतर करना होता है लेकिन 1 साल से भी अधिक समय गुजर जाने की वजह से मधु विहार वासियों को जहां दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं गहरे गड्ढे में गिरकर कई वाहन चालक जख्मी भी हो चुके हैं। जब इस समस्या को लेकर हुआ द्वारका सेक्टर 20 स्थित दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय अधिकारी के पास गए तो उन्होंने बताया कि पहले मिली शिकायत पर ठेकेदार पर 10% का जुर्माना लगा दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर ठेकेदार फिर भी देरी करता है तो उस पर FIR करवाई जाएगी।
द्वारका सेक्टर तीन स्थित मधु विहार वार्ड 136 व महावीर एनक्लेव वार्ड 105 की गलियों में सीवर के गंदे पानी भरने से यहां का पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त है। जिसका कारण है सीवर डालने में ठेकेदारों द्वारा सभी मानक नियमों का उल्लंघन एवं बेतरतीब लेबलिंग करना परिणामस्वरूप जल भराव की समस्या बराबर बनी रहती है और लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। मधु विहार के सभी सातों ब्लॉक, राजापुरी, भरत विहार, विश्वास पार्क एवं महावीर एनक्लेव में यही हाल है तथा मकानों की नीव में सीवर का पानी भर रहा है।
इन स्थितियों के मद्देनजर बड़ी मुश्किल से मधु विहार आरडब्ल्यूए के अथक प्रयासों से डीप सीवर सिस्टम के लिए जलबोर्ड ने कार्य शुरू किया परंतु जिस कार्य को 45 दिनों (28.10.22 से) में पूरा करना था वह अभी तक साल भर बाद भी अधर में लटका पड़ा है और अधिकारी खामोश है।
मधु विहार के प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने आज जलबोर्ड के मुख्य अभियंता से मुलाकात कर सारी स्थितियों से विस्तृत में अवगत कराया और पालम विधानसभा के मधु विहार वार्ड 136 व जनकपुरी विधानसभा के महावीर एनक्लेव वार्ड 105 के स्थानीय निवासियों की कठिनाइयों का जिक्र किया तथा ठेकेदारों की मनमानी का हवाला दिया जिस पर अभियंता ने अपने अधिकारियों एवं ठेकेदारों को तत्काल समाधान करने लिए मीटिंग बुलाई है अवगत कराया। कार्य मे एक साल से अधिक समय तक कार्य समाप्त न करने की वजह से ठेकेदार पर 10% जुर्माना लगाई जा चुकी है। साथ यह भी आश्वाशन दिया की अगर यह कार्य तत्काल समाप्त न होने की परिस्थिति पर ठेकेदार पर कानूनी प्रक्रिया के जरिए FIR की जाएगी जिससे पालम विधानसभा व जनकपुरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मधु विहार वार्ड136 एवम महावीर एनक्लेव वार्ड105 के लोगों को नरकीय परिस्थितियों से राहत मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.