Delhi Liquor Scam : ईडी केजरीवाल और कविता के खिलाफ दाखिल करेगी चार्जशीट, तैयारी पूरी

0 128

नई दिल्ली

दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शुक्रवार को एक नई चार्जशीट दाखिल कर सकता है। इस चार्जशीट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता का नाम शामिल हो सकता है।

ईडी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया, दो नेताओं समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ अभियोजन पत्र तैयार है और इसे अगले चार से पांच दिनों में विशेष पीएमएलए कोर्ट के सामने पेश किया जा सकता है। आरोपियों पर पीएमएलए की धारा 45 और 44 (1) के तहत धन शोधन का आरोप लगा सकता है। इस आरोपपत्र में आम आदमी पार्टी का नाम भी शमिल किया जा सकता है। ईडी ने कविता को 15 मार्च को हैदराबाद से जबकि केजरीवाल को 21 मार्च को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में उन्हें आबकारी नीति घोटाले का मुख्य सरगना करार दिया है।ईडी की ओर से दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में यह सातवां आरोपपत्र होगा। मामले में ईडी ने अब तक 18 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें केजरीवाल के राजनीतिक सहयोगी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप के सांसद संजय सिंह शामिल हैं। संजय सिंह को जमानत मिल चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.