Delhi Lok Sabha Election: चिलचिलाती धूप में भी नहीं हुआ मतदाताओं का जोश कम

मतदान करने के लिए कई घंटे लाइन में खड़े रहे

0 385

नई दिल्ली

राम नरेश

राजधानी में शनिवार को चिलचिलाती धूप में भी मतदाताओं का जोश कम नहीं हुआ। मतदाता मतदान करने के लिए घंटो लाइन में खड़े रहे। लोग बिना खानपान किए ही वोट डालने आए हुए थे। कई मतदान केंद्र व बूथों में सुविधाएं न होने से भी उन्हें मतदान करने से नहीं रोक पाया। चुनाव आयोग ने ने मतदाताओं को धूप से बचाने और अधिक मात्रा में लोगों को मतदान करवाने के लिए के लिए कई सुविधाएं की थी। इनमें कूलर, पानी व शौचालय की व्यवस्था थी। कई पोलिंग में ई-रिक्शा की सुविधा थी। जिससे वोटरों को पोलिंग स्टेशन जानें में किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़ी।

निर्वाचन आयोग ने पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को एक खास तोहफा दिया। मतदान करके निकाली इंद्रपुरी निवासी लाली देवी ने बताया कि उन्हें बहुत गर्व है। पहला मतदान करने का मौका मिला है। साथ ही, उन्होंने वोट देकर एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाया है। उन्होंने बताया कि इस बार देश के विकास के नाम पर वोट दिया हैं। इससे पहले भी कई बार वोट दिया है,  लेकिन इस बार उम्मीदें ज्यादा है।

शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के नाम पर दिया वोट

मतदाताओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार समेत अन्य मुद्दों पर मतदान किया। इंद्रपुरी निवासी चंचल सक्सेना ने बताया कि  इस बार बेहतर शिक्षा प्रणाली व रोजगार के नाम पर वोट दिया है। लेकिन, उन्होंने महिला सुरक्षा के नाम पर दुखी जाहिर की। उन्होंने बोला की महिला सुरक्षा अहम मुद्दा है। वहीं, करोल बाग निवासी अनिता ने बताया कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के नाम पर मतदान किया।

युवाओं ने बेरोजगारी और महंगाई को मद्देनजर रखते हुए दिया मतदान

इस बार कई युवाओं ने देश में बढ़ रही दिन-प्रतिदिन महंगाई और बेरोजगारी को ध्यान में रखते मतदान दिया है। चाणक्यपुरी निवासी चांद बाबू ने बताया कि उन्होंने स्नातक की शिक्षा की है, लेकिन उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी नहीं मिली। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने नौकरी को लेकर कई वादें किए, लेकिन सारे वादें पूरे नहीं किए। इस बार मत देश में बढ़ती बेरोजगार और महंगाई को लेकर दिया।

भगवा रंग में लिप्त देखी जनता

राज्य में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की जनता भगवा रंग के कपड़े व जय श्री राम के नारे लगाते दिखाई दिए है। इस दौरान जनता ने कहा कि जिसने देश में हिंदु धर्म की रक्षा की है जिन्होंने राम मंदिर बनवाया है हमने उन्हीं को वोट दिया है । इसमें इंद्रपुरी ई-ब्लॉक निवासी प्रदीप ने एक कहावत कहते हुए बताया कि कीचड़ में भी फूल खिलेगा। उन्होंने बताया कि जिस पार्टी ने देश में नाम कमाया है उस पार्टी को वोट दिया जाएगा।

बुजुर्ग महिला निराश होती देखी

सुबह-सुबह चिलचिलाती धूप में पोलिंग बूथ से बाहर नोटा का बटन दबाती एक बुजुर्ग महिला को सरकार द्वारा सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिलने की वजह से निराशा जाहिर की। टोडापुर निवासी मीना देवी ने कहा कि उन्हें ना पानी व बिजली की सुविधा मिली है, इसलिए उन्होंने नोटा बटन का चयन किया।

वोटिंग के बाद पार्कों में हुई मतदान पर चर्चा

दिल्ली सहित कई इलाकों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक पोलिंग बूथ पर वोट करने के बाद बच्चें परिजनों के साथ पार्कों में दिखाई दिए। तो कोई दोस्तों के साथ अपने दिए गए वोट पर राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों पर चर्चा करते दिखे। इस दौरान नारायण बिहार के निवासी रोहित ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने बांसुरी स्वराज नई दिल्ली सीट के लिए एक सही उम्मीदवार है। वहीं, दूसरी इंद्रपुरी निवासी अभिषेक ने बताया कि इंडिया गठबंधन कि ओर से सोमनाथ भारती भी किसी से कम नहीं है। मालवीय नगर में अच्छा दबदबा और एक अच्छी लहर है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा कई सुविधाएं उंगलियों पर गिनवाई।

अध्यापकों के साथ स्कूल के बच्चों ने भी निभाई जिम्मेदारी

दिल्ली में हजारों पोलिंग स्टेशन पर लाखों वॉलंटियरों ने जनता की सुविधा के लिए कई जिम्मेदारी निभाई है। इसमें पार्टी के कार्यकर्ता, अध्यापक सहित स्कूल के बच्चों ने वॉलंटियरों के रूप में कई जिम्मेदारी निभाई है। जहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं की सुविधा के पोलिंग बूथ पर वोटिंग पर्चियों का बंदोबस्त करवाया, तो वहीं दूसरी ओर स्कूल के छात्रों ने पर्चियों को पढ़कर पोलिंग बूथ पर वोटरों छोड़ने का काम किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.