नई दिल्ली
दिल्ली में बढ़ती गर्मी को देखते हुए उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने लेबर एवं श्रमिकों को दोपहर 12-3 बजे छुट्टी देना का आदेश दिया है।सक्सेना ने इतनी भीषण गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनके मंत्रियों ने “समर हीट एक्शन प्लान” के लिए कोई कदम नहीं उठाने को लेकर आलोचना की है। बता दें कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) 20 मई से कई कदम उठाए है।
उप राज्यपाल वीके. सक्सेना का आरोप है कि आप सरकार के अंदर DJB, PWD, MCD को लेकर कोई कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने मुख्य सचिव को तत्काल बैठक करने के निर्देश दिए हैं। यहां तक कि उप राज्यपाल ने निर्माण स्थल पर श्रमिकों के लिये पर्याप्त मात्रा में पानी, नारियल पानी उप्लब्ध कराने के साथ ही, बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने के भी निर्देश दिए हैं।