दिल्ली: हमारे बूथ वॉलंटियर्स सबसे महत्वपूर्ण साथी- शिवचरण गोयल
विधायक ने करमपुरा E ब्लॉक के बूथ वॉलंटियर्स के साथ की एक महत्वपूर्ण बैठक
नई दिल्ली, संवाददाता।
मोतीनगर के विधायक शिवचरण गोयल ने गुरुवार को करमपुरा E ब्लॉक के बूथ वॉलंटियर्स के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में क्षेत्रीय विकास, जनता की बेहतरी और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
करमपुरा को एक आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए मिलकर करेंगे काम![]()
विधायक शिवचरण गोयल ने बैठक के दौरान कहा, “हमारे बूथ वॉलंटियर्स सबसे महत्वपूर्ण साथी हैं। आपकी मेहनत और प्रतिबद्धता से ही हम क्षेत्र की समस्याओं को समझकर प्रभावी समाधान निकाल सकते हैं। हम सभी को साथ लेकर चलेंगे और करमपुरा को एक आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।
बैठक में क्षेत्रीय विकास योजनाएं मुख्य मुद्दे रहें।
जिसमें करमपुरा में सड़क, पानी, बिजली और स्वच्छता से संबंधित योजनाओं का प्रगति विवरण शामिल रहा।
आगामी चुनाव पर भी बनी रणनीति![]()
Related Posts