दिल्ली: मरीज व तीमारदार को भोजन वितरण कर सकेंगे स्वास्थ्य कर्मी

महीने के हर आखिरी शनिवार को चलेगी ड्राइव

0 95

नई दिल्ली।
दिल्ली के अस्पतालों में इलाज करवाने आ रहे मरीज और उनके तीमारदारों को स्वास्थ्य कर्मी श्रम दान कर सकेंगे। भाउराव देवरस सेवा न्यास ने महीने के हर आखिरी शनिवार को विशेष ड्राइव चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों को श्रम दान कर भोजन वितरण करना होगा।
इस अभियान से जुड़ने के लिए दिए स्वास्थ्य कर्मी https://forms.gle/yZ4nYv4GNHWEdLQj8 लिंक पर रजिस्टर कर सकते हैं। साथ ही वे संस्थान कॉर्डिनेटर को अपनी जानकारी उपलब्ध कराए।
दरअसल, न्यास के माध्यम से पिछले 7 वर्षों से साल के 365 दिन अस्पतालों में आये रोगियों और उनके रिश्तेदारों के लिए निःशुल्क एक समय का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। अभी तक 65 लाख जरूरतमंद इसका लाभ ले चुके हैं।
इस भागीरथी प्रयास से एक अभियान के तहत AIIMS, Safdarjung, RML, LHMC के कार्मिको और विद्यार्थियों को जोड़ा जा रहा है। ये वालंटियर के रूप में इस महाअभियान से जुड़ कर अपना श्रमदान दे सकते हैं। महीने के हर आखिरी शनिवार की ड्राइव स्वास्थ्य कार्मिको द्वारा श्रम दान से सफल बनायीं जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.